दिल्ली: कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में दिए गए भाषण की सराहना करने वाले विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया है। रिजिजू ने शुक्रवार को ऐसे नेताओं पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि कुछ लोग पश्चिमी विचारों को ध्यान में रखकर अंग्रेजी बोलने वालों का महिमामंडन करना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि कम से कम दो लोकसभा सदस्यों ने गुरुवार को बीजेपी नीत सरकार के तहत सत्ता के केंद्रीकरण संबंधी गांधी की टिप्पणी की सराहना करते हुए कहा था कि वह देश के लोगों की नब्ज को सही ढंग से समझते हैं।

केंद्रीय कानून रिजिजू ने शुक्रवार को हिंदी में ट्वीट कर कहा, |कई सांसदों ने संसद में बहुत ही शानदार और खूबसूरती से बात की, लेकिन कुछ लोग पश्चिमी विचारों को ध्यान में रखकर अंग्रेजी बोलने वालों का महिमामंडन करना पसंद करते हैं।“

आपको बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के ई टी मोहम्मद बशीर ने कहा था, “मेरा मानना है कि अगर हमें धन्यवाद संदेश देना है या धन्यवाद संकल्प देना है तो वह राहुल गांधी को दिया जाना चाहिए। उनका कल (बुधवार) का भाषण भारतीय लोगों की नब्ज का असली प्रतिबिंब था।“

वहीं आरएसपी यानी रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य एन के प्रेमचंद्रन ने कहा था कि वह गांधी की इस बात से सहमत हैं कि भारत कोई साम्राज्य नहीं है, बल्कि राज्यों का एक संघ है। उन्होंने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यक्रमों का विरोध करने वाले सभी लोगों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here