मुंबईः देश की वाणिज्यिक नगर मुंबई में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की बहन कनीज बलसारा को उनकी बहू समीना ने अपने घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं समीना ने 96 साल की कनीज को बिना पैसा दिए ऑकलैंड से मुंबई की फ्लाइट में बैठा दिया। इतना ही नहीं इस बात की जानकारी उसने कनीज की बेटी परवीज को भी नहीं दी गई। कनीज के इंडिया आने की जानकारी परवीज को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी।
कनीज की परवीज ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “मम्मी 17-18 साल पहले न्यूजीलैंड गई थीं। वह भाई यानी अपने बेटे फारुख से बहुत प्यार करती थीं और उनके बिना नहीं रह पाती थीं। भाई भी मां और पापा से प्यार करते थे, इसीलिए वह उन्हें अपने साथ लेकर गए थे। वह न्यूजीलैंड के करेक्शन डिपार्टमेंट में काम करते थे और एक इज्जतदार आदमी थे, लेकिन भाभी हमारे पेरेंट्स को पसंद नहीं करती हैं। मुझे मां के आने के बाद पता चला कि भाई का इंतकाल हो गया है। भाई के जाने के बाद भाभी का बर्ताव और बुरा हो गया।“
परवीज ने कहा कि समीना कभी भी मम्मी-पापा के लिए खाना नहीं बनाती थीं। भाई उनके लिए खाना रेस्टोरेंट से लाया करते थे। समीना की बेटी, जिसकी ऑस्ट्रेलिया में शादी हो गई है, वह भी मम्मी से बुरा व्यवहार करती थी। जब समीना ने मम्मी को घर से निकालकर जबरदस्ती फ्लाइट में बैठाया था, उस समय वह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थी।
परवीज ने बताया, “मैं अक्सर न्यूजीलैंड जाती हूं, कभी-कभी तो साल में दो बार भी जाना हुआ है। मां भी यहां दो बार आया करती थीं, लेकिन पिछले 5 साल से वह नहीं आई थीं, क्योंकि मेरे भाई का कहना था कि इस उम्र में उनका ऐसे आना सेफ नहीं है। ऊंचाई पर ऑक्सीजन लेवल में कम-ज्यादा होता रहता है, जो मां की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।“
परवीज के मुताबिक फ्लाइट लैंड होने के बाद मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से फोन आया और उन्होंने बताया कि आपकी मां के पास RT-PCR की जांच के लिए पैसे नहीं हैं। इसके बाद मैंने उन्हें पैसे भेजे, तब उनका RT-PCR हुआ।
परवीज ने कहा, “मेरी मां ने सबसे पहले मुझसे यही कहा कि बेटा तुम्हें पता है कि फारुख मर गया? मैं उसको कब्र में डालकर आई हूं और मैं बहुत भूखी हूं, क्या मुझे कुछ खाने को मिल सकता है?” इसके बाद मैं अपनी मां को घर लाई, उसे खाना खिलाया। खुदा का शुक्र है, कम से कम मां अब सुरक्षित हैं।“
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…