दिल्लीः चीन की राजधानी बीजिंग में आज शीतकालीन ओलिंपिक गेम्स का आगाज हो रहा है। 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स 20 फरवरी तक चलेगा। आपको बता दें कि यह ऐसा मेगा इवेंट है जिसमें शामिल सभी खेल बर्फ पर खेले जाते हैं। इस इवेंट में चीन, अमेरिका, भारत सहित दुनिया के 91 देश शिरकत कर रहे हैं, लेकिन भारत ने विंटर ओलिंपिक गेम्स के उद्घाटन तथा समापन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
भारत ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मशाल रिले में गलवान घाटी में भारतीय सेना के साथ हिंसक झड़प में शामिल रहे चीनी सेना के कमांडर को शामिल किए जाने का विरोध किया है और इसी वजह से उद्घाटन और समापन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने इस बारे में रिपोर्टें देखीं हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन सरकार ने ओलिंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के प्रभारी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे।
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में शीतकालीन ओलंपिक की मशाल रिले में एक चीनी सैनिक के हिस्सा लेने को बहुत बढ़-चढ़कर दिखाया गया है। यह चीनी सैनिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का रेजिमेंट कमांडर की फाबाओ है जो वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प में बुरी तरह से घायल हुआ था और उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी थीं। चीन के इस सरकारी अखबार ने फाबाओ को एक नायक बता कर पेश किया है।
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक शुरू से ही राजनीतिक विवाद का शिकार हो गया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड ने गत वर्ष ही इसके बहिष्कार की घोषणा की थी। इन बहिष्कारों से बौखलाए चीन ने इन पश्चिमी देशों को चेतावनी दी थी कि वे इस बहिष्कार की ‘कीमत चुकाएंग’। चलिए अब आपको विंटर ओलिंपिक से जुड़ी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैः इस आर्टिकल में हम आपके साथ विंटर ओलिंपिक से जुड़े 8 ऐसे फैक्ट्स शेयर कर रहे हैं जो आपके नॉलेज में इजाफा करेंगे और साथ ही इस इवेंट का लुत्फ उठाने में मददगार भी साबित हो सकते हैं।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…