दिल्लीः छह फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई (BCCI) भारतीय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर रात मीडिया एडवाइजरी जारी की और बताया कि टीम इंडिया के चार खिलाड़ी शिखर धवन, नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी), ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि इन चार खिलाड़ियों सहित भारतीय टीम के कुल सात सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को 31 जनवरी को अहमदाबाद में रिपोर्ट करना था। इसके बाद से रोज सभी खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं। बीसीसीआई की मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक शिखर धवन और नवदीप सैनी का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए। 31 जनवरी को ही फील्डिंग कोच टी दिलीप और सिक्योरिटी लियोजॉन ऑफिसर बी. लोकेश के भी कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए। गायकवाड़ की 31 जनवरी के आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 1 फरवरी के टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। वहीं श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की 31 जनवरी और 1 फरवरी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 2 फरवरी को किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में ये दोनों पॉजिटिव पाए गए।
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू समय
6 फरवरी पहला वनडे इंटरनेशनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से
9 फरवरी दूसरा वनडे इंटरनेशनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से
11 फरवरी तीसरा वनडे इंटरनेशनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से
टी-20 सीरीज शेड्यूल
16 फरवरी पहला टी20 इंटरनेशनल ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे से
18 फरवरी दूसरा टी20 इंटरनेशनल ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे से
19 फरवरी तीसरा टी20 इंटरनेशनल ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे से
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, इशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सार्वजनिक नहीं किये जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP…
दिल्लीः बीजेपी ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में झुग्गी बस्ती के गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जारी है। इसी कड़ी में…
प्रयागराजः आज पौष पूर्णिमा पर और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पहला स्नान है। प्राप्त…
प्रयागराजः समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान…
संवादताताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को साथ खड़ा रहने का…