दिल्लीः फरवरी महीने के पहले की आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई। तेल कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की भारी कटौती की। इस कटौती के साथ ही अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपये का हो गया है। आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की थी, लेकिन सिलेंडर की कीमत 2 हजार रुपये से अधिक थी।
तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को एक ओर घटाया, वहीं दूसरी ओर एटीएफ यानी विमान ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं। विमान ईंधन की कीमतों में 8.5 फीसदी की भारी बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, क्योंकि लागत बढ़ने के चलते एविएशन कंपनियां किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
तेल कंपनियों ने घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। एक फरवरी की सुबह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये है। वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये है। मुंबई में बिना सब्सिडी वाला घरेली गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत अभी 915.50 रुपये है।
आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में अक्टूबर से ही कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा नवंबर से लेकर अब तक डीजल-पेट्रोल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह है यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…