दिल्लीः फरवरी महीने के पहले की आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई। तेल कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की भारी कटौती की। इस कटौती के साथ ही अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपये का हो गया है। आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की थी, लेकिन सिलेंडर की कीमत 2 हजार रुपये से अधिक थी।
तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को एक ओर घटाया, वहीं दूसरी ओर एटीएफ यानी विमान ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं। विमान ईंधन की कीमतों में 8.5 फीसदी की भारी बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, क्योंकि लागत बढ़ने के चलते एविएशन कंपनियां किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
तेल कंपनियों ने घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। एक फरवरी की सुबह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये है। वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये है। मुंबई में बिना सब्सिडी वाला घरेली गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत अभी 915.50 रुपये है।
आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में अक्टूबर से ही कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा नवंबर से लेकर अब तक डीजल-पेट्रोल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह है यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…