मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान रूपहले पर्दे पर करीब दो दशकों से ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। देश और दुनियाभर में लाखों लोग उनके दीवाने हैं। बॉलीवुड में सलमान की फिल्मों को लेकर जिस तरह का क्रेज देखा जाता है वैसा शायद ही किसी और अभिनेता के लिए हो। सलमान अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को डेली रूटीन और आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी देते रहते हैं। सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर उनके चाहने वाले काफी प्यार बरसा रहे हैं। यह तस्वीर है हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स में सम्मान समारोह गया, जिसमें दबंग खान को सम्मानित किया गया था। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट की है।
रियाद में रविवार को आयोजित इस सम्मान समारोह की सलमान खान ने तस्वीर साझा की। इस समारोह में सलामान खान को पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। इवेंट में सलमान खान ने ब्लैक सूट पहना हुआ है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे भाई बू नसीर (Bu Nasser)… आपसे मिलकर अच्छा लगा।“
दबंग खान के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले काफी प्यार जताया। एक फैन ने लिखा है कि बधाई हो सर, तो एक दूसरे ने कहा कि सुपर भाई जान। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि बेस्ट भाईजान।
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हॉलीवुड अभिनेता जॉन ट्रेवोल्टा से मिलते हैं। सलमान हॉलीवुड के अभिनेता को अपना परिचय देते हुए कहते हैं, “मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करता हूं। मेरा नाम सलमान खान है।“
अब बात सिने जगत में सलमान खान के काम की करें, तो सलमान खान जल्द ही ‘टाइगर 3’ की बची हुई शूटिंग खत्म करेंगे। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ हैं। इसके अलावा उनके पास ‘किक 2’, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…