दिल्लीः आज से तीन दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार ( Chief Economic Adviser) नियुक्त किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है और उन्होंने आज से अपना प्रभार संभाल लिया है।
सीईए (CEA) यानी मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सरकार दो दिनों के बाद यानी 31 जनवरी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वे जारी करने वाली है। इसके एक दिन बाद यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी।
आपको बता दें कि केवी सुब्रमण्यन का कार्यकाल बतौर मुख्य आर्थिक सलाहकार दिसंबर में खत्म हो गया था। तब से अब तक नए सीईए की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। आपको बता दें कि केवी सुब्रमण्यन तीन साल तक देश के सीईए रहे। अब चलिए आपको बताते हैं कि डॉ. वी अनंत नागेश्वरन कौन हैं?
डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने 1985 में आईआईएम (IIM) यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की। फिर, 1994 में यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से फाइनेंस में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही इन्होंने स्विट्जरलैंड में कई प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशंस के लिए रिसर्च वर्क में बड़ी भूमिका निभाई है। डॉ. वी अनंत नागेश्वरन क्रेडिट सुइस एजी और जूलियस बेयर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव भी रह चुके हैं। वह IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रहे हैं। वहीं KREA यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।
इसके अलावा डॉ. नागेश्वरन ने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थान में पढ़ाया भी है। वहीं बड़े पैमाने पर उनकी किताबें भी प्रकाशित हुई हैं। अक्टूबर 2018 से दिसंबर 2019 तक IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रह चुके हैं। अक्टूबर 2019 में उन्हें प्रधानमंत्री के इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल का पार्ट-टाइम मेंबर भी नियुक्त किया गया था, जहां दो साल तक रहे।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…