दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के असर दिखाई देने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2.86 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन इस दौरान इससे अधिक लोगों से इस महामारी को मात दी है। देश में बीते 24 घंटों में तीन लाख से अधिक लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब एक्टिव केस 22 लाख के करीब है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,76,77,328 हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.33 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत रही।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,969 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 34 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,445 हो गयी। उत्तर 24 परगना जिले में 697, कोलकाता में 654, दक्षिण 24 परगना जिले में 409,बीरभुम में 319, नदिया में 296, बांकुरा में 291, मालदा में 234, हूगली में 219,पूर्वी वर्धमान में 207, पश्चिमी वर्धमान में 176, पश्चिमी मेदिनीपुर में 171 तथा जलपाईगुड़ी में 170 नए मामले दर्ज हुए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य कुल संक्रमितों की संख्या 19,79,254 हो गयी तथा वर्तमान में 67,369 सक्रिय मामले है। राज्य मे संक्रमण दर 7.32 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत है
वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए।
राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,858 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,534 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी कोविड के 2,98,733 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के 1,858 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई।