दिल्लीः भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आई (IT) सर्विस सेक्टर में दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। वहीं इंफोसिस दुनिया की शीर्ष 25 कंपनियों में 11 स्थान पर रही है। ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में देश की चार अन्य टेक कंपनियां भी शामिल हैं। कुल मिलाकर दुनियाभर में तेजी से बढ़ने वाली 10 बड़े आईटी सर्विसेज ब्रांड में सभी 6 बड़े भारतीय ब्रांड शामिल हैं। ये रैंकिंग 2020-22 की है।

ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 की रिपोर्ट में एसेंचर पहले स्थान पर है। एसेंजर की ब्रांड वैल्यू 36.2 बिलियन डॉलर है। वहीं अमेरिकन आईटी कंपनी आईबीएम (IBM) रैंकिंग में चौथे स्थान पर चली गई। भारत की आईटी कंपनियों को सबसे तेज बढ़ोतरी 2020 से 2022 के बीच मिली है, जो 51 फीसदी के करीब है।

आपको बता दें कि यह पहला मौका है, जब टीसीएस को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में टीसीएस (TCS)  की ब्रांड वैल्यू 1.844 अरब डॉलर (12.5 प्रतिशत) बढ़कर 16.786 अरब डॉलर (करीब 1.26 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। कंपनी के मुताबिक आईटी सर्विसेज फर्म टीसीएस  ने साल 2021 में 25 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया।

ब्रांड फाइनेंस के सीईओ (CEO)  और प्रेसिडेंट, डेविड हैग ने कहा कि टीसीएस (TCS) पहली बार इस सेक्टर में दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड बना है। ये कंपनी IT सर्विसेज की रैंकिंग में लगातार सुधार कर रही है। टीसीएस (TCS) ने पिछले साल अपनी ग्लोबल ब्रांड वैल्यू को मजबूत किया। लगातार होने वाले निवेश की वजह से कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया है।

ब्रांड फाइनेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अब काम-धंधे में रिमोट वर्किंग या वर्क फ्रॉम होम सामान्य हो गया है। यह नया ट्रेंड पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में डिजिटलीकरण का रोल सबसे अहम हो चुका है। यही वजह है कि पिछले दो साल में IT सर्विसेज ने सबसे तेजी से रफ्तार पकड़ी है। भविष्य में भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) में बड़ा रोल निभाने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here