दिल्लीः 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित मुख्य समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शकों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
मोदी ने राजपथ पर 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विदाई दी। इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गुफ्तगू की और फिर वह हर साल की तरह दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उनके पास पहुंच गये। उन्होंने हाथ हिलाकर राजपथ के दोनों ओर बैठे दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
PM @narendramodi greets spectators as he walks down Rajpath#RepublicDay#AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/eVcEI5Mf00
— DD News (@DDNewslive) January 26, 2022
इस दौरान उनके पहनावे ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मोदी ने आज मणिपुरी अंगवस्त्र तथा उत्तराखंड की टोपी धारण कर रखी थी, जिसमें ब्रह्म कमल अंकित था। आपको बता दें कि मोदी जब भी उत्तराखंड के केदारनाथ में बाबा भोले भंडारी का दर्शन करने जाते हैं, तो उन्हें ब्रह्मकमल अवश्य अर्पित करते हैं।
समारोह में पहुंचे दर्शक भी मोदी को अपनी बीच पाकर काफी खुश नजर आए। दर्शकों ने भी हाथ हिलाकर श्री मोदी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।