Subscribe for notification
ट्रेंड्स

नेशनल वॉर मेमोरियम की अमर जवान ज्योति में विलय हुई इंडिया गेट पर प्रज्जवलित हो रही ज्योति

दिल्लीः इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को नेशनल वॉर मेमोरियल में प्रज्जवलित हो रही अमर जवान ज्योतिकी विलय कर दिया गया। इसके लिए आज अपराह्न यहां एक भव्य सौन्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मार्शल बलभद्र राधाकृष्ण ने की।

देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों के सम्मान में प्रज्ज्वलित इन लौ के विलय का विरोध भी हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार के इस कदम का विरोध किया।

समारोहर की शुरुआत इंडिया गेट पर अखंड रूप से प्रज्ज्वलित ज्योति से शुरू हुई। वहां एक सैनिक ने अमर जवान ज्योति की लौ से दूसरे सैनिक के हाथ में की मशाल प्रज्ज्वलित की और उसे सौनिक परेड के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पर बने अमर जवान स्तम्भ की लौ तक ले जाया गया।

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में नेशनल वॉर मेमोरियम के अमर जवान स्तंभ पर एयर मार्शल बालभद्र राधाकृष्ण ने पुष्पचक्र समर्पित किया और अमर जवान ज्योति से लाई गई,  लौ को वहां स्थित अमर जवान ज्योति में विलय कर दिया गया।

इस मौके पर थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के सैनिकों की टोलियों ने यहां लौ को बिगुल के साथ सलामी दी। आपको बता दें कि नेशनल वॉर मेमोरियम  करीब 26,000 शहीद सैनिकों के नाम अंकित हैं।

उधर, युवक कांग्रेस ने नेशनल वॉर मेमोरियम पर अमर जवान ज्योति की लौ को समाहित करने पर विरोध जताया। वहीं कांग्रेस की आपत्ति पर  शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जवानों को समर्पित इस अखंड ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है, बल्कि इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में ज्योति में समाहित किया जाएगा।

इससे पहले कांग्रेस नेता रहुल गांधी ने ट्वीट किया, “अत्यंत दु:ख का विषय है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, वह आज बुझ जाएगी। कुछ लोग देशभक्ति और बलिदान को नहीं समझ सकते – कोई बात नहीं… हम अपने जवानों के लिए एक बार फिर अमर जवान ज्योति जलाएंगे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौर ने राहुल पर देश विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए उनसे ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ एक बार जरूर जाने और देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा,“ देश विरोधी मानसिकता रखने वाले राहुल गांधी जी से अनुरोध करता हूँ कि वह ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ एक बार जरूर जाएं और देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,“स्वतंत्रता संग्राम के रणबाँकुरों और देश की सुरक्षा में शहीद हुए लाखों सूरमाओं के बीच कोई विवाद या प्रतिस्पर्धा हो ही नहीं सकती। ये बहस उत्पन्न करना ही व्यर्थ एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि सभी का योगदान माँ भारती के लिए अमूल्य व अमिट है।”

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसके लिए सरकार यह तर्क दे रही है कि बजट की कमी चलते यह निर्णय लिया गया है।

Shobha Ojha

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

18 minutes ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

27 minutes ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

12 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

13 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

13 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago