file Picture
दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की जहर के 703 मरीजों की मौत हुई है। यह संख्या कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में हुए मौतों की सर्वाधित है। वहीं इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 3 लाख 47 हजार 254 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 2.51 लाख लोग ठीक हुए। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 29,722 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे एक दिन पहले 3.17 लाख लोग संक्रमित मिले थे और 491 लोगों की मौत हुई थी।
आपको बता दें कि देश में पिछले 4 दिनों से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में 17 जनवरी को 310 मौतें हुई थीं। वहीं, 4 दिन बाद गुरुवार को यह संख्या 2 गुने से भी अधिक (701) हो गई। ये मौतें तीसरी लहर में सबसे ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली (43), तमिलनाडु (39), पश्चिम बंगाल (37), महाराष्ट्र (37) में हुईं। मौतों का आंकड़ा 8 महीने बाद 700 के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 11 मई को 724 मौतें दर्ज की गई थीं।
मौजूदा समय में देश में 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचे हैं। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख और 8 जनवरी को 5 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज 21 दिन में कुल एक्टिव केस 20 गुना हो गए हैं।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल संक्रमित : 3,85,66,047
कुल रिकवरी: 3,60,48,868
कुल मौतें: 4,88,396
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…