दिल्लीः पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य तथा दारा सिंह चौहान जैसे नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर बीजेपी को झटका दिया, तो अब बीजेपी ने अखिलेश के घर में ही सेंध लगा दी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अर्पणा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है और कहा है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं।

आपको बता दें कि गत दिनों बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा भाजपा की सांसद हैं। संघमित्रा ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि उनके पिता भले ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया हो, लेकिन वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी। अनुराग ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “आज मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हुई हैं। हम उनका बहुत स्वागत करते हैं। यह अपने आप में इशारा करता है कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने बहू-बेटी को सुरक्षा देने का काम किया है।“

 

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं आज बाहर जा सकती हैं, काम कर सकती हैं और खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि वहां की बीजेपी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा, ”उदाहरण साफ है। बहु हो या बेटी, भाजपा में सुरक्षित हैं। मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी दोनों ही भाजपा में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं।”

आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भगवा दल का दामन थाम लिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली ही सूची में विरोध सामने आया है। उन्होंने कहा कि सपा और उसके सहयोगियों में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मतभेद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here