दिल्लीः नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बुरी खबर है, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से 2022 में भी बेरोजगारी ज्यादा रहेगी। आईएलओ (ILO) यानी अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कामकाजी घंटों में महामारी से पहले के मुकाबले दो फीसदी की कमी रहेगी, जो 5.2 करोड़ पूर्णकालिक रोजगार के बराबर होगा।
आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक,2022 में बेरोजगार लोगों का आंकड़ा 20.7 करोड़ तक पहुंच सकता है। यह आंकड़ा वर्ष 2019 से 2.1 करोड़ ज्यादा है। आईएलओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 तक वैश्विक बेरोजगारी का आंकड़ा कोरोना से के पहले के स्तर से अधिक बना रह सकता है। आईएलओ के महानिदेशक गाई राइडर का कहना है कि कोविड संकट के दो वर्ष बीतने के बाद भी स्थितियां नाजुक हैं। उन्होंने कहा कि पुनर्बहाली का रास्ता धीमा और अनिश्चितताओं से भरा है। अनेक कामगारों को नए प्रकार के कामकाज की तरफ मुड़ना पड़ रहा है।
आईएलओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार पर कुल असर अनुमानित आंकड़ों से ज्यादा हो सकता है। इसका कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों ने श्रम बल छोड़ दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में श्रम बल की भागीदारी 2019 की तुलना में 1.2 फीसदी कम रह सकती है। इसके लिए कोरोनो के डेल्टा और ओमिक्रोन जैसे वैरिएंट के उभार को जिम्मेदार ठहराया गया है।
आपको बता दें कि आईएलओ रोजगार में कमी या बढ़ोतरी की गणना काम के घंटों के आधार पर करती है। यह संगठन एक सप्ताह में 48 घंटे के काम के मानक के आधार पर रोजगार की गणना करता है।
आईएलओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग हर देश में आर्थिक, वित्तीय और सामाजिक तानाबाना कमजोर हो रहा है। इस नुकसान की भरपाई में कई वर्षों का समय लग सकता है। आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च आय देशों में पुनर्बहाली मजबूत है, जबकि निम्न-मध्य आय वाली अर्थव्यवस्थाएं खराब हालातों का सामना कर रही हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…