Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली में धीमी पड़ने लगी है कोरोना की रफ्तार! आज आ सकते हैं 13000 से 14000 नए मामले

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। यहां पर इस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, जिसे देखकर सरकार भी राहत की सांस ले रही है। दिल्ली में सोमवार को 13,000 से 14,000 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। यहां सोमवार कोविड-19 के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी रेट 27.8 प्रतिशत था। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 4 दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दर्ज की गई संख्या की तुलना में कोविड-19 के 4,000-5,000 कम मामले होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में टीकाकरण अभियान को सोमवार को एक साल पूरा हो गया और अब तक यहां पर कुल 2.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले कम हो रहे हैं और सोमवार को लगातार चौथा दिन होगा जब मामलों की संख्या पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में कम होगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को ताजा मामले रविवार को दर्ज किए गए 18,000 से अधिक की तुलना में 4,000-5,000 कम होने की संभावना है। आज यह 13,000-14,000 के आसपास होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत दिल्ली में 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि दोनों डोज 80 प्रतिशत लक्षित लोगों को दी गई है। 1.28 लाख प्रिकॉशन डोज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 1.28 लाख प्रिकॉशन डोज में से लगभग 36,000 वरिष्ठ नागरिकों को, 60,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 32,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई हैं।

वहीं, हरियाणा में कोरोना केसों में वृद्धि के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराए जाने के सवाल पर जैन ने कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं। दिल्ली के बाहर से प्रतिदिन 1,000 से अधिक कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में अनियंत्रित वृद्धि के लिए दिल्ली से सटे राज्य के 3 जिलों में उच्च ​​संक्रमण दर को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के आसपास होने के कारण हरियाणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

राष्ट्रीय दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 18,286 मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हुई थी। इसके अलावा संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे और 30 रोगियों की मौत हुई थी। दिल्ली में शनिवार को केवल 65,621 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। वहीं  शुक्रवार को 67,624 जबकि गुरुवार को 79,578 जांच की गई थीं।

admin

Recent Posts

लीक्स ने किया दावा, iPhone 18 सीरीज में मिल सकता नया कैमरा सेंसर

दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…

6 hours ago

पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 02 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, CM रेड्डी के खिलाफ बोले, तो रिलीज नहीं होने देंगे अल्लू की फिल्म

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…

8 hours ago

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

9 hours ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

9 hours ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

10 hours ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

11 hours ago