कोलकाताः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम 5 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी के पास मोएनोगुड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका है।राहत एवं बचाव अभियान जारी है। अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी।

अहम जानकारियां

  • रेलवे ने दिए हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश।
  • रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है।
  • दो हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी किए हैं।
  • ट्रेन में 1200 यात्री थे। राजस्थान से 700, पटना से 98, मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 यात्री सवार हुए थे।
  • एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें और एक रेस्क्यू टीम जलपाईगुड़ी रवाना की गई है।
  • 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 15 को अस्पताल भेजा गया है।
  • गैस कटर के जरिए डिब्बों में फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here