Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

दिल्लीः आज के ही दिन 1949 में भारत के पहले अंतरिक्ष यात्रा राकेश शर्मा का पंजाब में जन्म हुआ था। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया के इतिहास में 13 जनवरी को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः

1607 – स्पेन में दिवालिया होने की घोषणा के बाद ‘बैंक ऑफ जेनेवा’ का पतन।
1818 – उदयपुर के राणा ने मेवाड़ के संरक्षण के लिये ब्रिटेन से समझौता किया।
1822 – यूनान की नेशनल असेंबली द्वारा देश के आधुनिक झंडे का डिजाइन एपिडाडोर में पहली बार उनके नौसैनिक ध्वज के लिए अपनाया गया।
1874 – राजा की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को होनोलूलू भेजा गया।
1849 – दूसरे ब्रिटिश-सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की लड़ाई शुरू हुई।
1893 – ब्रिटेन में स्वतंत्र लेबर पार्टी इसकी पहली बैठक शुरू हुई।
1910 – पहली बार रेडियो का प्रसारण हुआ।
1915 – इटली के एवेज्जानो शहर में विनाशकारी भूकंप में 30 हजार से अधिक लोग मारे गए।
1926 – प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म।
1930 – पहली बार मिकी माउस कॉमिक स्ट्रिप का प्रकाशन हुआ।
1938 – प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार का जन्म हुआ।
1948 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाए रखने के लिए कोलकाता में आमरण अनशन शुरू किया
1949– अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का जन्म।
1961– पूर्व ब्रिटिश नौसेना के विमान वाहक एचएमएस प्रतिशोध को ब्राजील के नौसेना में मिनास गेरैस के रूप में नियुक्त किया गया।
1966– अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1976 – भारत के प्रसिद्ध तबला वादक अहमद जान थिरकवा का निधन।
1978– नासा ने पहली अमेरिकन महिला अंतरिक्षयात्री का चयन किया।
1988– चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का निधन।
1993– अमेरीका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक़ में नो फ़्लाई ज़ोन लागू करने के लिए इराक़ पर हवाई हमले की शुरूआत की।
1998– सेंट जेम्स थियेटर, ‘पट्टी लाबेल ऑन द ब्रॉडवे’ न्यूयॉर्क शहर में खुला ।
1999- नूरसुल्तान नजरबायेव दोबारा कजाखस्तान के राष्ट्रपति चुने गए।
2006- ब्रिटेन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर सैन्य हमले से इनकार किया।
2007- महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का 37वां अधिवेशन न्यूयार्क में हुआ।
2009– जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनाए गए।
2013– सत्तरवें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में टाइम वार्नर इंक फिल्म ‘एग्रो’ ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here