Subscribe for notification
ट्रेंड्स

देश में कोरोना के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में करीब ढाई लाख लोग संक्रमित, डरा रहा है पॉजिटिविटी रेट

दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और तीसरी लहर में इस संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देख कर डर लगने लगा है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के करीब 2.5 लाख नए केस सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले इस संक्रमण के एक लाख 94 हजार 720 नए मामले सामने आए थे। इस तरह से एक दिन में 50 हजार ज्यादा की वृद्धि हुई है। इस महामारी के शुरू होने के बाद से यह एक दिन में सबसे बड़ी उछाल है। 26 मई के बाद कोरोना का आंकड़ा पहली बार 2 लाख के पार हुआ है। इन आंकड़ों की रफ्तार देख एक्सपर्ट की वह आशंका गहराने लगी हैं, जिसमें उन्होंने 4 से 8 लाख केसेज रोज आने की बात कही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नए मामले सामने आए। वहीं 84,825 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 11,17,531 पहुंच गई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गया है। देश में ओमीक्रोन मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 5 हजार को पार कर गई है। वर्तमान में इस नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 5,488 है। इससे पहले 27 अप्रैल 2021 को एक दिन में सबसे बड़ी उछाल (43,196) देखी गई थी। कोरोना की तीसरी लहर में एक्सपर्ट का कहना है कि इस महीने के अंत में या फरवरी में पीक आ सकता है।

देश के 300 जिलों में कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत अधिक है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो एक हफ्ते पहले यह केवल 78 जिलों में था। पॉजिटिविटी रेट 30 दिसंबर को 1.1फीसदी था, जो बुधवार को 11.05 प्रतिशत हो गया।

मौजूदा समय में देश के 19 राज्यों में 10,000 से ज्यादा ऐक्टिव केस हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, केरल और गुजरात कोरोना केस बढ़ने के कारण चिंता पैदा कर रहे हैं।

वहीं देशभर में एक दिन में कोरोना से 203 लोगों (त्रिपुरा को छोड़कर) की मौत हुई है। 27 अक्टूबर के बाद पहली बार रोजाना मौतों का आंकड़ा भी 200 के पार गया है। फिलहाल, डेली केसेज खतरनाक तरीके से बढ़ रहे हैं। सोमवार को गिरावट देखी गई थी, अगर उस दिन को छोड़ दिया जाए तो 28 दिसंबर से शुरू होकर बुधवार 15वां दिन रहा, जब रोज आने वाले मामलों में दो अंकों की ग्रोथ देखी गई। मंगलवार की तुलना में, बुधवार को फ्रेश केसेज में 26.1फीसदी  की बढ़ोतरी हुई। सबसे दैनिक पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रही।नोएडा में दैनिक पॉजिटिविटी दर 28.24 प्रतिशत रही।

शहर                संक्रमण दर, (प्रतिशत में)

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)            28.24

दिल्ली :                               26.22

फरीदाबाद :                          18

गुरुग्राम :                              21.9

गाजियाबाद :                          12.83

कोरोना की तेज रफ्तार के बीच राहत की बात यह है कि इसकी दूसरी खतरनाक लहर के समय जिस तेजी से मौतें हो रही थीं, वैसा नहीं है। दूसरी लहर के दौरान पहली बार कोरोना केस 14 अप्रैल को 2 लाख के आंकड़े को पार किए थे। उस दिन देश में 896 मौतें हुई थीं। हालांकि धीरे-धीरे ही मौतों की संख्या इस समय भी बढ़ ही रही है। पिछले सात दिनों में ही मौतों का आंकड़ा, उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 81 प्रतिशत ज्यादा रहा।

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में फिर शामिल हुआ भारतः 

विश्व के अन्य देशों का अगर तुलनात्मक अध्ययन करें तो कोरोना केस की रफ्तार के नजरिए से भारत एक बार फिर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहुंच चुका है। 11 जनवरी को केवल अमेरिका में भारत से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए थे। फिलहाल, चार देश – अमेरिका, भारत, ब्रिटेन और इटली में रोज एक लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड के 27,561 नए मामले आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

 

Delhi Desk

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

9 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

10 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

10 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago