दिल्लीः केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए। वह 79 रन बनाकर आउट हुए। विराट जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे दखते हुए लग रहा था कि मंगलवार को 781 दिनों से चला आ रहा शतक का सूखा खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका। भारतीय टेस्ट कप्तान की पारी पर कगिसो रबाडा ने ब्रेक लगाया।
विराट कोहली भले ही केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए हों, लेकिन उनकी ये पारी किसी शतक से कम नहीं रही। दरअसल, कोहली ने कठिन परिस्थितियों और खुद पर बढ़ रहे दबाव के बीच ये पारी खेली। विराट ने 201 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए।
केपटाउन टेस्ट में विराट जब बैटिंग के लिए आए, तब टीम का स्कोर 33/2 था। इसके बाद टीम ने पंत के रूप में अपना 5वां विकेट 167 के स्कोर पर खो दिया था। इसके बाद भी कोहली निचले क्रम के साथ डटे रहे और करियर का 28वां अर्धशतक जमाया। विराट कोहली की 79 रनों की पारी की तारीफ क्रिकेट पंडितों ने भी खूब की।
पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- कभी-कभी 79 रन सौ की तुलना में बहुत अधिक होते हैं। वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी द्वारा यह एक टॉप नॉक रहा। कोहली भले ही केवल 21 रन से शतक चूक गए हों, लेकिन 79 रनों की पारी बहुत बढ़िया रही।
केपटाउन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 223 रन बनाए। कैप्टन कोहली 79 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। चेतेश्वर पुजारा ने 43 और ऋषभ पंत के बल्ले से 27 रन देखने को मिले। साउथ अफ्रीका की ओर से 50वां मुकाबला खेल रहे कगिसो रबाडा ने 4 और मार्को जेन्सन के खाते में 3 विकेट आए।
दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट के दौरान 12 लाख रुपये तक सालाना आय को कर…
दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरी वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) में भगदड़ शुरू हो गई है। AAP के आठ विधायकों ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को AAP पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, गांधी परिवार और AAP पर तगड़ा प्रहार किया।…
दिल्लीः यमुना के जल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। पहले अरविंद केजरीवाल ने…