दिल्लीः भारत इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहा है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोरोना की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह बात कही है।
उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 के मामलों में तेज उछाल देखेने को मिल रही है। देश में 12 जनवरी को कोरोना सक्रिय मामले 9,55,319 हैं।यानी देश में इस समय 9,55,319 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
लव अग्रवाल ने इस दौरान कहा, ”डब्ल्यूएचओ के अनुसार डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका, यूके, कनाडा, डेनमार्क जैसे देशों में डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के मामले में अस्पतालों में भर्ती होने के जोखिम कम है।” उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट की वजह से दुनिया में अब तक 115 लोगों की मौत हुई है। भारत में एक मरीज की जान इससे गई है।
लव अग्रवाल के मुताबिक महाराष्ट्र में 22.39% की दर से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में यह 32.18%, दिल्ली में 23.1% और यूपी 4.47% है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 85 लाख 26 हजार 240 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 153 करोड़ 80 लाख आठ हजार 200 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 94 हजार 720 नये मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या नौ लाख 55 हजार 319 हो गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 11.05 प्रतिशत हो गई है।
कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन से 28 राज्यों में 4868 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1281, राजस्थान में 645 और दिल्ली में 546 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 1805 व्यक्ति उबर चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 60405 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 46 लाख 30 हजार 536 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 96.01 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में 17 लाख 61 हजार 900 कोविड परीक्षण किए गए हैं। इसके साथ ही अभी तक कुल 69 करोड़ 52 लाख 74 हजार 380 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।