दिल्लीः यदि आपके पास नॉर्मल साइकिल है और इलेक्ट्रिक साइकिल  खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। गोजीरो मोबिलिटी- प्रीमियम इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक्स कंपनी आपको अपनी नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने का मौका दे रही है।  दसअसल कंपनी ने भारत में अपनी तरह का यह पहला ”स्विच” प्रोग्राम शुरू किया है। इस कैंपेन में ग्राहकों को किसी भी नॉर्मल साइकिल को लाने और बदले में नई गोजीरो इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बदलने की सुविधा मिल रही है। चलिए आपको इस ऑफर  के बारे में विस्तार से बताते हैं।

गोजीरो मोबिलिटी ई-बाइक मैन्युफैक्चरर किसी भी ब्रांड की 7000 से 25000 रुपये के बीच की साइकिल को इस ऑफर में बदल रही है। इस कैंपेन से देश के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण हिस्से में गोजीरो को अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आपको बता दें कि बदलते वक्त के साथ लोग इलेक्ट्रिक साइकिल को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आम लोगों में पर्यावरण को लेकर बढ़ती चिंताओं ने ई-बाइक अपनाने के लिए जागरूकता ने मांग को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा ऐसे ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जो ई-बाइक्स को लेकर पूछताछ कर रहे हैं और इसके फीचर्स आदि के बारे में जानकारी लेकर ई-बाइक को अपना अगला अपग्रेड मान रहे हैं।
पुरानी साइकिल का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी का कहना है कि इस कैंपेन का मकसद यह है कि हम सभी एकत्रित बाइक्स की रिपेयर आदि करेंगे और इंटर्नल कामों के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। यह छोटा सा कदम हमारे क्लीन और एमिशन फ्री मोबिलिटी के बड़े लक्ष्य की ओर भी लेकर जाएगा।

गोजीरो मोबिलिटी सह-संस्थापक सुमित रंजन ने कहा,  ”यूजर्स हमेशा कुछ अलग चुनने का प्रयास करते हैं ताकि उनका चयन खास हो। इस कैंपेन को लेकर पूरा आइडिया यह है कि कुछ कम पर समझौता क्यों किया जाए। लोग सदियों से पारंपरिक साइकिल चला रहे हैं, अब समय आ गया है कि वे गोजीरो की ट्रेंडी और एडवांस्ड ई-बाइक पर स्विच करने के बारे में सोचे। हमारी एक्स सीरीज ईबाइक साइकिल यूजर्स की सभी नियमित और ऑफ-रोड आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काफी हैं, साथ ही साथ उन्हें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का बेहतरीन आराम भी देती हैं।”

स्विच के तहत पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिकने वाले मॉडलों के बारे में बात करते हुए, रंजन ने कहा कि हमारे पार्टनर रिटेल स्टोर एक्स-सीरीज़ प्रोडेक्ट को बेचेंगे, जो कि 34,999 से 45,999 रुपये तक की रेंज में आते हैं। स्विच कैंपेन 10 जनवरी 2022 से 9 अप्रैल 2022 के बीच चलेगा। अपनी नॉर्मल साइकिल को बदलने की इच्छा रखने वाले अगले 3न महीनों तक इसका लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here