दिल्लीः दिल्ली और एनसीआर (NCR) यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार रात से बारिश से ठंड बढ़ गई है। बारिश अब भी जारी है। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक बादल छाए रहने की आशंका जताई है। बारिश अगले कुछ घंटे जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पूरी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत (यूपी) और तिजारा (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और तापमान में गिरावट आई है। वहीं बेघर लोग बारिश से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात से नौ जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव हो गया, जिसके कारण यातायात में काफी दिक्कतें हुईं
वहीं वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) अनुसार, दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार आया है। 132 एक्यूआई के साथ राजधानी की हवा ‘खराब’ श्रेणी से सुधरकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गई है।
सफर ने कहा है कि अगले दो दिनों के बीच होने वाली बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक या अच्छी श्रेणी में आ सकती है। हालांकि, मौसम की यह मेहरबानी ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। दो दिन बाद प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी होने की शुरुआत हो सकती है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की राजनीतिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इस साल गर्मियों के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। यह जानकारी…
दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड…
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…