Subscribe for notification
ट्रेंड्स

विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में सात चरणों में होगा मतदान, जानें किस चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

लखनऊ

चुनाव  आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे दिल्ली के विज्ञान भगवन में संवाददाता सम्मेलन कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 7 चरणों में चुनाव होंगे। राज्य में पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं अंतिम और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा तथा वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। राज्य में पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। राज्य में पहले चरण में 58 सीटों पर और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोट डाले जाएंगे। चलिए अब आपको चुनाव प्रक्रिया की चरणबद्ध तरीके से जानकारी देते हैं।

पहला चरणः

14 जनवरी को नोटिफिकेशन

21जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

10 फ़रवरी को मतदान

दूसरा चरणः

21 जनवरी नोटिफिकेशन

28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

14 फ़रवरी को मतदान

तीसरा चरणः

25 जनवरी नोटिफिकेशन

1 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

20 फ़रवरी को मतदान

चौथा चरणः

27 जनवरी को नोटिफिकेशन

3 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

23 फ़रवरी को मतदान

पांचवां चरणः

1 फ़रवरी नोटिफिकेशन

8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

27 फ़रवरी को मतदान

छठा चरणः

3 फ़रवरी नोटिफिकेशन

11 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

3 मार्च को मतदान

सातवां चरणः

10 फ़रवरी को नॉमिनेशन

17 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

7 मार्च को मतदान

अब आपको बताते हैं कि किस चरण में किन-किन सीटों पर वोटिंग होगीः

पहला चरण…वोटिंग 10 फरवरी…क्षेत्रः
कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, बाह

दूसरा चरण…वोटिंग 14 फरवरी…क्षेत्रः
बेहट, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर-मनिहरण, गंगोह, नाजिबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर. बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूलर, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरुआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनेरा, नौगाव सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथारी चैनपुर, ओनला, कतरा. जलालबादतिहार, पोवायण, शाहजहांपुर, ददरौल

तीसरा चरण…वोटिंग 23 फरवरी…क्षेत्रः
हाथरस (एससी), सादाबाद, सिकंदर राव, टूंडला (एससी), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटाह, मरहारा, जलेसर (एससी), मैनपुरी, भोंगांव, किशनी (एससी), करहली, कैमगंज (एससी), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (एससी), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (एससी), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (एससी), रसूलाबाद (एससी), अकबरपुर-रानिया, सिकंदर, भोगनीपुर, बिल्हौर (एससी), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी।, महाराजपुर, घाटमपुर (एससी), माधौगढ़, कल्पी, उरई,(एससी) बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर (एससी), गरौठा, ललितपुर, मेहरोनी (एससी), हमीरपुर, रथ (एससी), महोबा, चरखारी,

चौथा चरण… वोटिंग 23 फ़रवरी … क्षेत्रः
पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवांट, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ,  सफीपुर (सुरक्षित),  मोहन (सुरक्षित), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सुरक्षित), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल,  लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सुरक्षित), बछरावां (सुरक्षित), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेर, नरैनी (सुरक्षित), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा

पांचवां चरण… 27 फ़रवरी को  …क्षेत्रः
तिलोई, सलोन (एससी), जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज, अमेठी, इसौली,सुल्तानपुर, सदर,  लाम्भुआ, कादीपुर (एससी), चित्रकूट,  मानिकपुर,  रामपुर खास,  बाबागंज (एससी), कुंडा,  विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (एससी), चैल, फाफामऊ, सोरांव (एससी), फूलपुर, प्रतापपुर, हांडिया, मेजा, करचना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी),  कोरावं (एससी), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (एससी), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (एससी), मिल्कीपुर (एससी), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगज, बल्हा (एससी), नानपारा, मटेरा, महासी , बहराइच, पयागपुर, केसरगंज, भींगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार,  कर्नलगंज, तराबगंज मनकापुर (एससी), गौरा

छठा  चरण…..वोटिंग 3 मार्च को….क्षेत्रः
कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी),  मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (एससी), बरहाजो, बेलथरा रोड (एससी), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया,

सातवां चरण…वोटिंग 7 मार्च…क्षेत्रः 
अतरौलिया,  गोपालपुर, सागरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (एससी), मेहनगर (एससी), मधुबनी, घोसी, मुहम्मदाबाद, गोहना (एससी), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगड़ा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी), मरियाहु, जाफराबाद, केराकत (एससी), जखानियां (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, ज़हूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीह, सैयदराज, चकिया (एससी), पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी छावनी।सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (एससी), छनबे (एससी), मिर्जापुर, मझवानी, चुनारी, मरिहान, घोरावाली , रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी), दुद्धी (एसटी)

admin

Recent Posts

केजरीवाल की तरह ही आतिशी की भी बन गई है झूठे बयान देने की आदतः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की राजनीतिक…

2 hours ago

बाबा साहब अंबेडर की प्रतिमा तोड़ो जाने के विरोध में दिल्ली में बीजेपी का उग्र प्रदर्शन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर…

3 hours ago

अरविंद केजरीवाल की इशारे पर तोड़ी गई बाबा साहब की प्रतिमा, भगवंत मान दें इस्तीफाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित…

3 hours ago

इस साल गर्मियों में फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इस साल गर्मियों के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। यह जानकारी…

4 hours ago

पीएम मोदी ने की डोनाल्ड ट्रम्प से बात, राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड…

4 hours ago

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

3 days ago