6 जनवरी का इतिहास

0
109
Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

– आज ही के दिन 1838 में सैमुएल मोरसे पहली बार दुनिया के सामने टेलीग्राफ तकनीक को लाए थे, जो भविष्य में दूरसंचार का आधार साबित हुआ.
– आधुनिक भारत के दिग्‍ग्‍ज हिंदी कवि और लेखकों में से एक भारतेंदु हरिश्‍चंद्र का 1885 में आज के दिन निधन हुआ था.
– बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार भरत व्यास का जन्म 1918 में आज के दिन हुआ था
– भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का जन्म भी आज के दिन 1928 में हुआ.
– 1932 में आज ही के दिन हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कमलेश्वर का जन्म हुआ.
– मिस्‍टर बीन के किरदार से दुनिया भर को दीवाना बनाने वाले सर रोवन सेबेस्टियन ने आज के दिन 1955 में दुनिया में रखा पहला कदम.
– देश के क्रिकेट हरफनमौला खिलाडि़यों में से एक कपिल देव का जन्‍म आज के दिन 1959 में हुआ था.
– 1967 में संगीत की दुनिया में एक नया मुकाम बनाने वाले अल्‍लाह रक्‍खा रहमान का जन्‍म हुआ था.
– 1989 में इंदिरा गांधी की हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई.
– 2010 में नई दिल्ली में यमुना बैंक-आनंद विहार खंड पर मेट्रो रेल का परिचालन आरंभ।
– 2017 में बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी का निधन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here