CORONA

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15097 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब संक्रमण दर 15.34% पर पहुंच गई है। वहीं इस वायरस ने 6 लोगों की जान ले ली है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 6 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,89,463 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले एक दिन में 98434 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 15.34 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 15097 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 6900 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसी के साथ ही राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,89,463 हुए हैं जिनमें से 14,32,838 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25127 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,498 हुई है। दिल्ली में अभी 5168 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here