दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब तिवारी इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं। तिवारी ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ”परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रुद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था, टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं। सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।”

आपको बता दें कि, यह दूसरी बार है जब मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हुए हैं।  अप्रैल 2021 में भी उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और होम आइसोलेशन में हैं। केजरीवाल ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को अलग करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मामूली लक्षण हैं। होम आइसोलेशन में रह रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग, कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें और जांच कराएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here