दिल्लीः देश में कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए चिंता बढ़ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन एक महीने में इस संक्रमण के डेल्टा वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की जगह ले लेगा। यानी एक महीना के अंदर यह पीक पर पहुंच जाएगा। इसके इस संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट का दौर भी शुरू हो जाएगा।
एम्स (AIIMS) यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञा संस्थान के कम्युनिटी विभाग के प्रोफेसर संजय राय का कहना है कि जिस प्रकार दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ा था और उसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में यही रुझान दिख रहा है। उसी प्रकार का रुझान भारत में भी दिखाई दे रहा है। ओमिक्रॉन के चलते तेजी से नए संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। यह दौर इस महीने के आखिर तक जारी रहेगा और संक्रमण चरम पर पहुंच जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय ओमिक्रॉन की संक्रमण दर अलग-अलग है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां नए संक्रमण के 84 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं। वहीं, मुंबई में यह प्रतिशत 45 के करीब दर्ज किया गया है। बात यदि देशभर की करें, तो एनसीडीसी के आंकड़ों के अनुसार अभी 19-20 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं, लेकिन तेजी से इसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है।
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर का मानना है कि इस महीने के आखिर तक ओमिक्रॉन की हिस्सेदारी कुल संक्रमण में 90 फीसदी या इससे भी ज्यादा होगी। विशेष बात यह है कि उन लोगों में इसका संक्रमण ज्यादा हो सकता, जो अब तक टीके या संक्रमण से वंचित हैं। हालांकि जिस प्रकार से इसके लक्षण हल्के हैं, वह राहत पहुंचाने वाला है। इसलिए लोगों को बचाव के उपाय करने चाहिए, लेकिन भयभीत नहीं होना चाहिए। भले ही संक्रमण तेज हो, लेकिन यह डेल्टा की तुलना में कम घातक है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में 45 दिनों के भीतर संक्रमण चरम पर पहुंचकर घटा है। दूसरे देशों में भी मामले तेजी से बढ़े हैं, इसलिए भारत में भी विशेषज्ञों की नजर इस पर लगी हुई है।
दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन की डरा देने वाली रफ्तार सामने आई है। यहां कोरोना के जितने मरीज मिल रहे हैं उनमें से 84 प्रतिशत में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है। सिर्फ 8.5 प्रतिशत में डेल्टा की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से संक्रमण दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और रविवार को यह 6.5 फीसदी तक जा पहुंची। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंगलवार को पाबंदियों पर कोई फैसला ले सकता है।
सतर्कता बढ़ीः
राहत भरी बातः
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…