लखनऊः लखीमपुर खीरी हिंसा एसआईटी (SIT ) ने न्यायालय में आरोप पत्र दायर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में आज से 90 दिन पहले हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने 5 हजार पन्ने चार्जशीट दायर की है। इसमें केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के गुनाह दर्ज किए गए हैं।

आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तुकनिया कांड में एक पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस मामले की जांच SIT टीम कर रही है।

आपको बता दें कि 3 अक्टूबर से 3 जनवरी तक तुकनिया कांड के 90 दिन पूरे हो चुके हैं। गंभीर आरोपों में 90 दिन के अंदर जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करनी होती है। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू समेत 13 लोग न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here