दिल्लीः दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आपको बता दें कि मेसी फ्रेंच फुटबॉल लीग-1 में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) क्लब के लिए खेल रहे हैं। अर्जेंटीना के 34 वर्षीय खिलाड़ी मेसी और क्लब के 3 अन्य खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। क्लब ने इसकी पुष्टि की है।
पीएसजी के स्पॉक्सपर्सन ने कहा कि मेसी के अलावा डिफेंडर जुआन बर्नेट, बैकअप गोलकीपर सर्जियो रिको और मिडफील्डर नाथन बितुमाजाला की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। चारों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। क्लब को रिपोर्ट आने से पहले सोमवार को वानेस क्लब के साथ फ्रेंच कप का राउंड ऑफ 32 मैच खेलने के लिए यात्रा करनी थी। लेकिन अब ये चारों खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जाएंगे।
स्पेनिश लीग के क्लब बार्सिलोना के साथ करीब 15 साल का साथ छोड़कर मेसी ने इसी साल अगस्त में पीएसजी ज्वाइन किया था। करने वाले मेसी ने अब तक क्लब के लिए 16 मुकाबलों में 6 गोल किए हैं। मेसी के शानदार खेल की बदौलत पीएसजी इस समय लीग-1 में 19 मैच के बाद 46 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर चल रहा है।