मुंबईः बॉलिवुड अभिनेत्री सारा अली खान की हसरत किंग खान यानी शाहरूख खान की एक सुपरहिट फिल्म के रीमेक में काम करने की है। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कैरेक्टर का भी चयन कर दिया है। आपको बता दें कि सारा अली खान के लिए साल 2021 का अंत शानदार रहा है। सारा की अक्षय कुमार और धनुष के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लोगों ने पसंद किया है।
अदाकारा सारा का कहना है कि वह अलग-अलग तरह के कैरेक्टर निभाना चाहती हैं और वह बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म की रीमेक में जरूर काम करना चाहती हैं। सारा ने इस रीमेक के लिए अपने को-ऐक्टर्स के नाम भी सुझाए हैं।
यह फिल्म है करण चौहर के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म को सारा बहुत पसंद करती हैं और वह करती है कि मुझे लगता है कि अगर करण जौहर ने कुछ कुछ होता है का रीमेक मेरे, विजय देवरकोंडा और जान्हवी कपूर के साथ बनाते, तो वह शानदार बनती।
आपको बता दें कि सारा अली खान पहले भी खुले तौर पर यह जता चुकी हैं कि विजय देवरकोंडा उन्हें बहुत पसंद हैं और वह उनके साथ काम करना चाहती हैं। जब सारा की मुलाकात मुंबई में विजय देवरकोंडा के साथ हुई थी तब उन्होंने तेलुगू सुपरस्टार के साथ अपनी एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सारा ने एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा को ‘कूल’ और ‘हॉट’ भी बताया था।
अब बात फिल्मी दुनिया में सारा अली खान के काम की करें तो ‘अतरंगी रे’ के बाद वह विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। विजय देवरकोंडा की बात करें तो वह अब अनन्या पांडे के साथ ऐक्शन फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आने वाले हैं।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…