लखनऊः आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक और इत्र व्यापारी के घर पर छामा मारा है। आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को इत्र व्यापारी एवं समाजवादी मार्टी के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन पम्पी के घर पहुंची। पुष्पराज ने ही 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। पम्मी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।
आपको बता दें कि पुष्पराज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी के बड़े फाइनेंसर बताए जाते हैं। पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद से ही पम्पी चर्चा में थे और दोनों का घर कुछ ही दूरी पर है। इसके अलावा एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के ठिकानों पर भी कन्नौज में छापेमारी चल रही है।
पिछली बार भी आयकर विभाग पुष्पराज के ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि इनकम विभाग के पी की तलाश थी, लेकिन इस पी के संबंध में मिली जानकारी के आधार पर ही टीम पीयूष जैन के घर पहुंच गई थी।
पुष्पराज जैन पम्पी के नजदीकियों के मुताबिक जिस दिन कानपुर में पीयूष जैन के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। उसके अगले दिन ही पम्पी मुंबई रवाना हो गया था। क्योंकि, उसे पूरी शंका थी कि उसके यहां भी आईटी की टीम पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि मुंबई में पम्पी अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट से मिला है। चर्चा इस बात की भी है कि उसने अपनी जरूरी कागजों और नकदी से व्यवस्थित भी किया है। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग को पुष्पराज के घर ही छापा मारना था, लेकिन पी-कोडवर्ड के चलते आयकर अफसरों से गलती हुई और पीयूष जैन उसके शिकंजे में आ गया।
आपको बता दें कि 23 दिसंबर को पीयूष के ठिकानों पर छापा पड़ा। इसके बाद सपा का इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन पम्पी का नाम भी सामने आने लगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 8 दिन बाद पुष्पराज जैन के घर छापे में कुछ खास बरामदगी नहीं हो सकती है। क्योंकि इन दिनों में कोई भी अपनी संपत्ति को ठिकाने लगा सकता है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी ने पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी का बताया, तो समाजवादी पार्टी ने पीयूष जैन का नाता बीजेपी से जोड़ दिया। इस बीच 28 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर में ही थे। यहां उन्होंने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने यूपी में भ्रष्टाचार का इत्र छिड़का था, आज वह सभी के सामने हैं। अब वे लोग क्रेडिट लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। थोड़ी ही देर में इस पर अखिलेश का पलटवार आया। वहीं, उन्नाव में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का असली निशाना पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन थे। हमारे एमएलसी पुष्पराज जैन ने समाजवादी पार्टी नाम से इत्र बनाया था। बीजेपी ने अपने पीयूष जैन के घर छापा पड़वा दिया।