Subscribe for notification
Categories: गैजेट्स

आईफोन यूजर हैं, तो जान लें ये उपयोगी वर्क, इन 10 तरीकों से आप कर पाएंगे स्मार्ट वर्क

दिल्लीः मौजूदा समय में हर किसी की हसरत आईफोन रखने की होती है। यदि आप भी आईफोन यूजर हैं, तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने हाल ही में आईफोन इस्तेमाल करने के 10 टिप्स दिए हैं। आज हम आपको उन्हीं टिप्सों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ज्यादातर आईफोन यूजर्स को इन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में शायद पता ही नहीं होगा। ये काफी उपयोगी टिप्स हैं जो कि आपके काफी काम आ सकती हैं। कंपनी का मकसद इन टिप्स के जरिए अपने यूजर्स को आईफोन के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करना है।

नोट्स ऐप के जरिए डॉक्यूमेंट्स करें स्कैनः

आईफोन में नोट्स ऐप डायरेक्ट डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने देती है। इसके लिए आपको कैमरा बटन पर टैप करना है और स्कैन डॉक्यूमेंट्स का चयन करना है। अब आपको कैमरे को डॉक्यूमेंट्स के ऊपर रखना है और डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करना है। डॉक्यूमेंट स्कैन होने के बाद सेव पर टैप करना है।

पिन करें मैसेज में शेयर कंटेंटः

Apple ने iOS 15 अपडेट के साथ मैसेज में पिन फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए आप किसी वेब लिंक और मैसेज को पिन कर सकते हैं, जिससे उसे टॉप पर रखा जा सकता है। इससे जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से खोज सकते हैं। अगर आपको कुछ भी पिन करना है तो बस मैसेज थ्रेड खोलिए और रिसिव्ड मैसेज या लिंक पर टैप कीजिए और पॉपअप मीनू से पिन का चयन करें।

स्मार्ट स्टैक से बनाएं होम स्क्रीन को ज्यादा उपयोगीः

आप स्मार्ट स्टैक फीचर के जरिए अधिकतम 10 विजेट्स का विजेट स्टैक तैयार कर सकते हैं। यह फीचर IOS 14 के साथ पेश किया गया था जो कि यूजर्स को एक दूसरे के ऊपर 10 विजेट्स को स्टैक करने देता है। यह स्मार्ट इसलिए है, क्योंकि यह दिन के समय और यूजर्स अपने फोन का कैसे इस्तेमाल करता है इसके आधार पर काम करता है। जैसे कि म्यूजिक ऐप टॉप पर है जब आप कसरत कर रहे हैं और दिन की शुरुआत में कैलेंडर अपॉइंटमेंट दिखा रहे हैं। इसके लिए आपको पहले ‘एडिट’ मोड में एंट्री करनी होगी, उसके बाद अपनी होम स्क्रीन पर खाली स्पेस को प्रेस करके रखिए। स्टैक क्रिएट करने के लिए एक विजेट को दूसरे पर खींचें। एक बार स्टैक तैयार होने के बाद आप ऐड करने के लिए और ज्यादा विजेट्स को स्टैक पर खींच सकते हैं। जब यह हो जाए तो टॉप में दाईं और कॉर्नर में ‘डन’ पर टैप कीजिए।

करें अन्य ऐप्स में ऐड करने के लिए कई फोटो का चयनः

इस फोटो ट्रिक के जरिए आप वेब पेज से कंपेटिबल ऐप्स में फोटो को जल्दी से सेव कर सकते है। इसे लिए आपको एक उंगली से एक फोटो का चयन करना है और उसे खींचना है। फिर अन्य फोटो को स्टैक में ऐड करने के लिए उन पर टैप करना है। यह होने के बाद एक कंपेटिबल ऐप पर नेविगेट करना है और उन्हें वहां ड्रॉप करना है।

बनाएं मैसेज को फास्ट टाइप करने के लिए टेक्स्ट रिप्लेसमेंटः

यदि आप टेक्स्ट करते हुए एक ही फ्रेज का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आप सिर्फ एक शब्द टाइप करके उस फ्रेज को शामिल करने के लिए एक ऑटोमेटिक टेक्स्ट रिप्लेसमेंट क्रिएट कर सकते हैं। टेक्स्ट रिप्लेसमेंट ऐड करने के लिए सेटिंग्स पर जाना है, फिर जनरल पर जाना है, उसके बाद कीबोर्ड पर और टेक्स्ट रिप्लेसमेंट पर आना है। अब टॉप में दाईं ओर कॉर्नर में ‘+’ आइकन पर टैप कीजिए और उस फ्रेज को दर्ज कीजिए, जिसे आप किसी शब्द से बदलना चाहते हैं और फिर अगले कॉलम में शब्द दर्ज कीजिए।

फोटो से टेक्स्ट और अन्य डिटेल्स कॉपी और पेस्ट करें

Apple के iOS 15 में आए लाइव टेक्स्ट फीचर यूजर्स को डिफॉल्ट कैमरा ऐप के जरिए टेक्स्ट के साथ इंटरैक्ट करने देता है। जब कैमरा ऐप किसी इमेज को स्कैन करती है तो यह यूजर्स को टेक्स्ट के साथ इंटरैक्ट करने का ऑप्शन देती है। इसके लिए आपको कैमरा ऐप ओपन करनी है और फिर इसे किसी डॉक्यूमेंट या किसी ऐसी चीज पर रखिए, जिससे आप टेक्स्ट कॉपी करना चाहते हैं। उसके बाद आपको नीचे दाईं ओर कॉर्नर में स्कैन डॉक्यूमेंट आइकन पर टैप करना है। जब स्क्रीन पर टेक्स्ट नजर आता है तो उसके बाद आप वहां से टेक्स्ट को सेलेक्ट, कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।

देखें गैलरी में पहली फोटो पर जाएं या ऊपर स्क्रॉल किए बिना सर्च रिजल्टः

गैलरी में फोटो देखने के लिए आपको iPhone स्क्रीन के टॉप पर टैप करना है। यह ऑटोमैटिकली पहली फोटो या सर्च रिजल्ट के टॉप तक स्क्रॉल करेगा। वहीं मोस्ट रिसेंट यानी कि हाल ही की फोटो पर वापस जाने के लिए उस सेक्शन आइकन पर टैप कीजिए, जिसमें आप मौजूद हैं।

होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन में सर्च करेः

यह फीचर iOS 15 में आया है। इसके लिए आपको सर्च बार तक पहुंचने के लिए होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करना है। आपको क्वेरी में टाइप करना है, जिसे आप सर्च करना चाहते हैं। यहां पर आप ऐप या वेब भी सर्च कर सकते हैं।

लॉक स्क्रीन से कैमरा करें एक्सेसः

यह फीचर आईफोन में काफी समय से है। लॉक स्क्रीन से कैमरे का एक्सेस करने के लिए बस लॉक स्क्रीन पर बाईं ओर स्वाइप कीजिए।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

1 hour ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

3 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

13 hours ago