दिल्लीः यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी और तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फायरमैन और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 जनवरी 2022 से शुरू होगी।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल और फायरमैन पदों पर 1500 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2022 तक है। यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान में रखकर आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण विवरणः

कॉन्स्टेबल (पुरुष): 785 पद

कॉन्स्टेबल (पीएसी/आईआरबी) (पुरुष): 291 पद

फायरमैन (पुरुष / महिला): 445 पद

कुल खाली पदों की संख्या – 1521 पद

यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें

यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी – 28 दिसंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 03 जनवरी 2022

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 16 फरवरी 2022

लिखित परीक्षा की संभावित तारीख – जून 2022

कौन कर सकता है आवेदनः

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल द्वारा मान्य इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा पास या समक्षक परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता और पात्रता संबंधी जरूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन बेस्ड होगी। जिसमें, उम्मीदवारों को 100 अंकों का पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

सैलरीः

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here