सांकेतिक तस्वीर

दिल्लीः कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों के हिसाब से यह बीते 7 हफ्तों में सबसे ज्यादा हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवारण कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान करोना को 13154 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 7486 लोग इससे ठीक हुए, जबकि 268 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई। बात कोविड-19 के ओमिक्रॉन के मामलों की करें, तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 961 हो गई है। इनमें से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 263 मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 252 लोग अब तक इससे प्रभावित हुए हैं।

कुल दैनिक मामलों में सबसे बड़ा हिस्सेदार महाराष्ट्र है, जहां एक दिन में कोरोना के 3900 नए केस आए हैं। वहीं, इसके बाद केरल में 2846, पश्चिम बंगाल में 1089 और दिल्ली में 923 मामले आए हैं। डेटा के मुताबिक, भारत में बुधवार को कुल 12 हजार 987 नए मामले दर्ज किए गए जो कि 10 नवंबर के बाद से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है, जब देश में 13 हजार 148 केस आए थे।

वहीं देश में  मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामले 9 हजार 155 थे और सोमवार को सिर्फ 6 हजार 1399 मामले। माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में ये तेजी से बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट है।

कोरोना वायरस की बुरी मार झेल चुके महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर संक्रमण के नए मामले 79 फीसदी बढ़े हैं। वहीं, अकेले मुंबई में ही संक्रमण के मामले 83 फीसदी तक बढ़ गए हैं। मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1333 मामले आए थे जो कि बुधवार को बढ़कर 2445 हो गए। राज्य में बुधवार को ओमिक्रॉन के 85 मामले आए, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के 252 केस हैं। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 3.16 फीसदी हो गई है जबकि मुंबई में 4.71 फीसदी। वहीं, बीते हफ्ते दोनों जगह पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से भी नीचे थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here