Subscribe for notification
ट्रेंड्स

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सब्जियों और फलों को डाइट में शामिल करें: मनीषा अग्रवाल

दिल्लीः सर्दियों के मौसम में अक्सर सभी को अपने खान-पान की चिंता रहती है। खानपान में थोड़ा सा बदलाव करने के बाद आप अपनी इम्युनिटी को बढ़ा सकते है। सर्दियों के इस मौसम में आप सुबह से रात तक अपने नाश्ते और भोजन में कुछ परिवर्तन करके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बना सकते हैं।

आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मनीषा अग्रवाल का कहना है कि अगर बात करें सुबह के नाश्ते की तो आप सर्दियों के इस मौसम में सब्जियों के जूस को अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं। सब्जियों का जूस पीने से हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म ठीक रहेगा और थकान, हाई कलेस्ट्रॉल और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत से मुक्ति मिलेगी। सब्जियों के जूस में अगर आप आंवले को भी शामिल करेंगे तो शरीर को पोषक तत्वों के साथ-साथ विटामिन-सी की भी पूर्ति होगी। विटामिन-सी हमारे शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है और आंवला विटामिन-सी का बहुत अच्छा स्रोत है।

मनीषा अग्रवाल, आहार एवं पोषण विशेषज्ञ

मनीषा अग्रवाल का कहना है कि दिन में दोपहर का खाना खाने से एक घंटे पहले सर्दियों के मौसम में आने वाले फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अक्सर घरों में सब्जियों को तेल और मसालों के साथ काफी देर तक पकाया जाता है। मनीषा अग्रवाल कहती है कि अगर आपको अपने शरीर से प्यार है और आप हमेशा स्वस्थ्य रहना चाहते हैं तो अपने एक वक्त के भोजन में स्टीम्ड वेजिटेबल्स को शामिल करें। स्टीम्ड वेजिटबल्स के लिए सब्जियों को धीमी आंच पर पकाएं। ध्यान रखें कि स्टीम्ड वेजिटेबल्स को बनाते वक्त तेल का प्रयोग नहीं करना है। इसमें सब्जियों को स्टीम किया जाता है। स्टीम में बनी सब्जियों में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। सर्दियों के मौसम में आने वाली सब्जियों को अगर आप स्टीम करके खाते है तो आपको एक सप्ताह के भीतर ही उसके बेहतर परिणाम समझ में आ जाएंगे।

आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मनीषा अग्रवाल के मुताबिक सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर को फाइबर और पोषक तत्वों की जरूरत होती है। अगर हम अपने भोजन करने के तौर-तरीकों में थोडा सा बदलाव करेंगे तो मांसपेशियों की कमजोरी, सूखी त्वचा, वजन का तेजी से बढ़ना, जोड़ो में दर्द, दिल का अत्यधिक धकना, तनाव और चिड़चिड़ापन जैसी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। अपने खानपान में बदलाव लाने के लिए आपको अपने नाश्ते, लंच और डिनर में कम से कम चार-पांच घंटे का अंतर रखना चाहिए। इससे आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा भरपूर रहेगी और एनर्जी लेवल बढ़ा रहेगा।

मनीषा अग्रवाल के मुताबिक खाने में सही प्रोटीन और विटामिन के लिए हमेशा ताजा खाने का सेवन करें। ताजा दही, छाछ, छिलके वाली दालें, सूप और हरी पत्तेदार सब्जियों को भोजन की मेज पर जगह दें। इसके साथ ही सर्दियों में हमेशा हर जगह उपलब्ध रहने वाली मूंगफली का भी सेवन करें। मूंगफली में भरपूर प्रोटीन, फाइबर, मिनरल आयरन और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है। सर्दियों में शरीर को गर्म रहने के लिए मूंगफली सबसे सस्ता और अच्छा खानपान है। अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों के इस मौसम में बच्चों की इम्युनिटी कम होने लगती है लिहाजा बच्चों को भोजन में गर्म दूध, बादाम, अखरोट, अदरक, गुड़ और हल्दी को शामिल कर उन्हें मौसमी बामारियों से बचाने का काम करें।

मनीषा अग्रवाल बताती है कि यह भी देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में दिनचर्या में खासी गड़बड़ी सामने आती है। देर से उठना और देर से सोना और बिना वक्त भोजन करने से शरीर की देखभाल सही से नहीं हो पाती। इसलिए सर्दियों के मौसम में अपने स्वास्थ्य को लेकर तनिक भी लापरवाही न करें और अपने आहार के तरीकों में बदलाव करके अपने शरीर के तापमान को सही रखे ताकि हड्डियों की कमजोरी और रक्तचाप की परेशानी का सामना न करना पड़े। और हां अंत में बता दूं कि आप स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों के साथ आने वाले मेहमानों को भी सर्दियों में गुनगुना पानी पीने के लिए प्रेरित करें।

Delhi Desk

Recent Posts

गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, एक बार देख लीजिए ये तस्वीरें

दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…

4 minutes ago

Tesla Cybertruck Video: शानदार साइबरट्रक का काफिला देख दिल खुश हो जाएगी, एलन मस्क ने एक्स पर शेयर किया अपनी फेवरेट कार का वीडियो

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।…

21 minutes ago

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने यूएसएआईडी के 2000 कर्मियों को निकालने का किया ऐलान, कई लोगों को छुट्टी पर भेजा

वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…

35 minutes ago

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

11 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

11 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

1 day ago