दिल्लीः देश की वाणिज्यिक नगर मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है। मुंबई में मंगलवार को सोमवार की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि दिल्ली में 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई। हालांकि थोड़ी सी राहत की बात यह है कि महाराष्ट्र में 8 दिन बाद एक भी नया ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज नहीं मिला है। आपको बता दें कि आखिरी बार 20 दिसंबर को राज्य में ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं मिला था।

वहीं दिल्ली में संक्रमण के मामलों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यहां सोमवार को कोविड-19 के 331 मामले मिले थे, जबकि मंगलवार को कोरोना के 496 नए मामले मिले। दिल्ली में 2 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज हैं। इसके अलावा नेशनल कैपिटल में पॉजिटिविटी रेट भी 31 मई के बाद सबसे ज्यादा 0.89 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि हम तीसरी लहर का सामना करने के लिए पहले से 10 गुना ज्यादा तैयार हैं। राज्य सरकार की तरफ से मंगलवार को नई गाइडलाइंस के तहत यलो अलर्ट जारी करते हुए ग्रैप (GRAP) यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को लागू कर दिया गया है। अब दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। मेट्रो, रेस्तरां, बार 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे।

मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1377 नए मामले दर्ज किये गये, जबकि राज्य में 2172 नए मरीज मिले हैं। राज्य में 15 अक्तूबर के बाद एक दिन में 2 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। राज्य में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी हो गया है। आज कुल 1,098 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंचे हैं।

अब आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली में कोरोना ने नए मामलों और वृद्धि दर परः

19 दिसंबर 107 0.17
20 दिसंबर 91 0.20
21 दिसंबर 102 0.20
22 दिसंबर 125 0.20
23 दिसंबर 118 0.19
24 दिसंबर 180 0.29
25 दिसंबर 249 0.43
26 दिसंबर 290 0.55
27 दिसंबर 331 0.68
28 दिसंबर 496 0.89

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here