Courtesy Social Media

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट सुनाई पड़ने लगी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यहां 331 नए मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिव‍िटी रेट भी अब 0.55% से बढ़कर 0.68% हो गया है। यह पिछले 6 महीने यानी जून के बाद सबसे ज्यादा है।

यहां रविवार को कोविड-19 के 290 नए केस दर्ज किए गए थे।उधर, केरल सरकार ने राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आंकड़े भी देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में सबसे ज्यादा हैं। यहां सोमवार शाम तक ओमिक्रॉन के 142 मरीज मिल चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र नए वैरिएंट के 141 केस के साथ देशभर में दूसरे स्थान पर है। देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 597 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक यह देश के 20 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में पैर पसार चुका है।

 

राजस्थान 46
महाराष्ट्र 141
दिल्ली 142
गुजरात 49
मध्‍य प्रदेश 9
उत्तर प्रदेश 3
जम्मू-कश्मीर 3
केरल 57
कर्नाटक 38
तेलंगाना 44
आंध्र प्रदेश 6
हिमाचल प्रदेश 1
हरियाणा 6
उत्तराखंड 1
चंडीगढ़ 3
पश्चिम बंगाल 6
तमिलनाडु 34
ओडिशा 8
लद्दाख 1
गोवा 1
कुल 597

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here