दिल्लीः इलेक्ट्रिक वीइकल की बढ़ती मागों के बीच भारत में कई देसी कंपनियां जलवा बिखेर रही है। यदि बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें,  तो कई देसी कंपनिया विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इन्हीं कंपनी में से एक है कोमाकी। कोमाकी ने गत  दिनों भारत में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का टारगेट पूरा किया। कम दाम में शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाले कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को बेहद पसंद आते हैं। यदि आप भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको कोमाकी के अलग-अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और उनकी रेंज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

कोमाकी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोमाकी सुपर (Komaki Super) है। इसकी कीमत 29,500 रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंग चार्ज पर 60 km तक की है। इसके बाद कोमाकी एक्सजीटी केएम (Komaki XGT KM) है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 85 km तक चला सकते हैं। इसके बाद कोमाकी के बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी जोन (Komaki Xone) है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 85 km तक चला सकते हैं।

कोमाकी ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कोमाकी एक्स2 वॉग (Komaki X2 Vouge) भी पेश किया है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज में 85 km तक चल सकता है। इसके बाद हायर प्राइस रेंज में कोमाकी एक्सजीटी एक्स5 (Komaki XGT X5) है, जिसकी कीमत 72,500 रुपये से लेकर 90,500 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 80-90 km तक की है।

इसके अलावा कोमाकी एसई (Komaki SE) इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 96,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसे सिंगल चार्ज पर 100-120 km तक चला सकते हैं। इसके बाद कोमाकी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी टीएन-95 (Komaki TN-95) है, जिसकी कीमत 98,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज पर 100-180 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here