मुंबईः पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना ‘डांस मेरी रानी’ रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इस गाने ने धूम मचा दिया है। टी-सीरीज पर आए इस गाने को महज तीन दिन में ही 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि फिल्मों के प्रमोशन की तरह अब वैसे ही गानों को भी प्रमोट किया जाने लगा है। इसी कड़ी में मिलियन व्यूज पा चुके इस गाने के स्टार भी तमाम शो के सेट पर पहुंच रहे हैं। जहां अभिनेत्री नोरा फतेही इस सॉन्ग का लोगों को हुक स्टेप सिखा रही हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
नोरा फतेही और गुरु रंधावा अपने गाने का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। यहां दोनों ने कपिल के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, रोशेल राव, कीकू शारदा को हुक स्टेप पर ठुमके लगाने को कहा। अब जाहिर सी बात है कि जिस तरह नोरा डांस कर सकती हैं वैसा कर पाना तो नॉन डांसर्स के लिए मुश्किल है। नोरा के डांस मूव्स कुछ इतने टफ होते हैं, जिसमें इंसान का पैर तो उठता है, लेकिन वह उस तरह घूमा नहीं पात। अब ऐसा कपिल शो की टीम के साथ भी हुआ। सब खड़े तो हो गए डांस करने के लिए लेकिन जब स्टेप नहीं कर पाए तो ऐसे ही हांथ-पाव मारने लगे। और अब वीडियो वायरल है।
नोरा और गुरु रंधावा अपने गानों का प्रचार करने के लिए ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ के सेट पर भी गए। वहां अभिनेत्री नोरा ने टेरेंस लुईस के साथ भी कमर मटकाई। हालांकि टेरेंस उनके हुक स्टेप को कुछ हद तक कॉपी कर पाए लेकिन डिट्टो फॉलो करने में चूक गए। अब तक इनके वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
इस बीच खबर यह है भी कि अब नोरा बिग बॉस-15 के सेट पर दिखाई देंगी। अब देखना यह है कि वहां सलमान खान और घरवाले कैसा परफॉर्म कर पाते हैं।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…