Subscribe for notification
ट्रेंड्स

इत्र कारोबारी तथा समाजवादी पार्टी नेता पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, घर में मिले 150 करोड़ों से ज्यादा रुपये

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी एवं समाजवादी पार्टी के नेता पीयूष जैन के घर से 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की है। आयकर विभाग ने गुरुवार अपराह्न में जैन के घर पर छापा मारा था। इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों को कानपुर के आनंदपुरी इलाके में पीयूष जैन के घर में बड़े-बड़े कार्टन्स में नोट भरे मिले हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। आपको बता दें कि पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था।

आयकर विभाग के छापे के जो तस्वीरें सामने आईं है,  उनमें दिख रहा है कि अलमारी में कार्टन में भरकर नोट रखे गए थे। इन कार्टनों में 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था। इन बंडलों को ऐसे पैक कर रखा गया था कि इन्हें आराम से कहीं भी कोरियर किया जा सके। सूत्रों से मिली जानकार के मुताबिक आयकर विभाग की टीम नोटों को गिनने की चार मशीनें लेकर पहुंची थी। वहीं एसबीआई की कल्याणपुर ब्रांच से नोट गिनने के लिए दो 2 मशीनें शुक्रवार सुबह मंगलाई गईं। आपको बता दें कि पीयूष जैन के घर से मिले नोटों की गिनती गुरूवार शाम 6 बजे से हो रही है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुल नगदी 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो सकती है।

आयकर विभाग के सूनों ने बताया कि नगदी इतनी ज्यादा थी कि देर रात तक 4 मशीनों से 40 करोड़ रुपए गिन पाए। बाकी नोटों की गिनती आज होगी। नोट गिनने के लिए स्टेट बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

आपको बता दें कि पीयूष जैन इत्र कारोबारी है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही पीयूष जैन ने समाजवादी पार्टी नाम से इत्र लांच किया था, जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में भी रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं। इनमें कई शैल कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की गई है। कन्नौज में इत्र बनता है और मुंबई में इनका शोरूम है, जहां से इत्र देश और विदेशों में सप्लाई होती है।

बताया जा रहा है कि जीएसटी (GST) यानी वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने बुधवार को शिखर पान मसाला के यहां छापा मारा था। इस दौरान आयकर विभाग को पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी केके अग्रवाल के द्वारा टैक्स चोरी की टिप मिली थी। इसके बाद गुरुवार को पीयूष जैन और केके अग्रवाल के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी थी।

आपको बता दें कि पीयूष जैन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। उनका वहां घर, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप और इत्र की फैक्ट्री भी है। इत्र की फैक्ट्री का हेड ऑफिस मुंबई में है। ऐसे में आयकर विभाग की मुंबई टीम ने एक साथ कानपुर, मुंबई और कन्नौज के सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। पीयूष जैन की 2 कंपनियां मिडिल ईस्ट में भी हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

6 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

7 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

8 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

10 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

11 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

15 hours ago