नासिकः महाराष्ट्र के नासिक में एक घोड़ा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। जी हां इस घोड़े के बारे में जानेंगे, तो आप भी चौक जाइएगा। इसका नाम है रावण। 67 इंच लंबा रावण बिल्कुल काले रंग का है और इसके माथे पर सफेद धब्बा है। इस घोड़े की कीमत 5 करोड़ रुपये लगाई गई, लेकिन मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि सारंगखेड़ा यात्रा में राज्यभर से घोड़े बिक्री के लिए आते हैं और इस यात्रा में नासिक से रावण घोड़ा भी बिकने के लिए आया। रावण नाम का यह घोड़ा पूरी तरह से काला है और उसके माथे पर सफेद दाग है। साथ ही इसके पास देवमणि कंठ कूकड़ नागदा पुठे जैसे शुभ संकेत हैं। इस घोड़े के मालिक का नाम है असद सैयद। असद ने इस घोड़े की देखभाल के लिए दो व्यक्तियों को नियुक्त कर रखा है। असद को इस घोड़े के लिए 5 करोड़ रुपये रुपये मिल रहे थे।
यात्रा में रावण नाम के इस घोड़े की बोली लाख रुपये से शुरू हुई और 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, लेकिन सैयद ने इस घोड़े को बेचने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने घोड़े के लिए 5 करोड़ की बोली लगाई थी।
असद सैयद का कहना है कि वह इस घोड़े को अभी नहीं बेचना चाहता है, बस कीमत जानने के लिए नीलामी में लेकर आया था। सैयद ने बताया कि रावण नाम का यह घोड़ा प्रतिदिन 10 लीटर दूध, चना दाल, 1 किलो गवरन घी, बाजरा और सूखे मेवे खाता है। घोड़े की डायट फिक्स है, जिस पर सैयद हर महीने लाखों रुपये खर्च करता करता है।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…