नासिकः महाराष्ट्र के नासिक में एक घोड़ा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। जी हां इस घोड़े के बारे में जानेंगे, तो आप भी चौक जाइएगा। इसका नाम है रावण। 67 इंच लंबा रावण बिल्कुल काले रंग का है और इसके माथे पर सफेद धब्बा है। इस घोड़े की कीमत 5 करोड़ रुपये लगाई गई, लेकिन मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि सारंगखेड़ा यात्रा में राज्यभर से घोड़े बिक्री के लिए आते हैं और  इस यात्रा में नासिक से रावण घोड़ा भी बिकने के लिए आया। रावण नाम का यह घोड़ा पूरी तरह से काला है और उसके माथे पर सफेद दाग है। साथ ही इसके पास देवमणि कंठ कूकड़ नागदा पुठे जैसे शुभ संकेत हैं। इस घोड़े के मालिक का नाम है असद सैयद। असद ने इस घोड़े की देखभाल के लिए दो व्यक्तियों को नियुक्त कर रखा है। असद को इस घोड़े के लिए 5 करोड़ रुपये रुपये मिल रहे थे।

यात्रा में रावण नाम के इस घोड़े की बोली लाख रुपये से शुरू हुई और 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, लेकिन सैयद ने इस घोड़े को बेचने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने घोड़े के लिए 5 करोड़ की बोली लगाई थी।

असद सैयद का कहना है कि वह इस घोड़े को अभी नहीं बेचना चाहता है, बस कीमत जानने के लिए नीलामी में लेकर आया था। सैयद ने बताया कि रावण नाम का यह घोड़ा प्रतिदिन 10 लीटर दूध, चना दाल, 1 किलो गवरन घी, बाजरा और सूखे मेवे खाता है। घोड़े की डायट फिक्स है, जिस पर सैयद हर महीने लाखों रुपये खर्च करता करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here