दुबईः दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम और राजकुमारी हया एक-दूजे से जुदा हो गए है। दोनों तलाक ले लिया है। तलाक के एवज में किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम राजकुमारी हया को लगभग 5500 करोड़ रुपए यानी554 मिलियन पाउंड देंगे। ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने किंग को इसके लिए आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि किंग को यह रकम डिवोर्स सेटलमेंट और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अदा करनी होगी। आपको बता दें कि यह सेटलमेंट ब्रिटिश कानूनी इतिहास के सबसे बड़े सेटलमेंट में से एक है। राजकुमारी हया जॉर्डन के पूर्व राजा हुसैन की बेटी हैं।
ब्रिटिश हाई कोर्ट के जज फिलिप मूर ने अपने फैसले में कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालात में उनकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम होने चाहिए। ब्रिटेन में उन्हें खास सुरक्षा की जरूरत है।
वकीलों के मुताबिक, शेख की ओर से दी जाने वाली रकम में से 2500 करोड़ रुपए यानी 251.5 मिलियन पाउंड राजकुमारी हया को एकमुश्त दिए जाएंगे। उनके दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए 2900 करोड़ रुपए यानी 290 मिलियन पाउंड सिक्योरिटी के तौर पर बैंक में रखे जाएगे। इसके अलावा बच्चों के बड़े होने पर हर साल 112 करोड़ रुपए (11.2 मिलियन पाउंड) देने होंगे। आपको बता दें कि राजकुमारी हया ने इस सेटलमेंट के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपए यानी 1.4 बिलियन पाउंड मांगे थे।
चलिए अब आपको बताते हैं कि राजकुमारी हया कौन हैं-
3 मई 1974 को जॉर्डन में जन्मीं राजकुमारी हया वहां के पूर्व राजा हुसैन की बेटी और दुबई के किंग शेख मोहम्मद की छटवीं पत्नी हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। 2004 में दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से निकाह किया। 2019 में अचानक दुबई छोड़कर ब्रिटेन चली गईं। इसके बाद अपने पति पर कई आरोप लगाए। राजकुमारी ने खुद को जान का खतरा भी बताया था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…