Courtesy Reuters

लंदनः ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी तेजी से पैर पसार रहा है। यहां रविवार को एक दिन में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इसके बाद यहां ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 37,101 पहुंच गया है।

ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक दिन में ओमिक्रॉन के 12,133 केस सामने आए हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के साथ साथ डेल्टा वैरिएंट भी तबाही मचाए हुए है। यहां पर 17 दिसंबर को कोरोना के 93 हजार 045 मामले दर्ज किए थे। विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन मिलकर सुपर वैरिएंट भी बना सकते हैं।

वहीं ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने रविवार रात कहा- हम इस बात की गारंटी नहीं ले सकते कि क्रिसमस पर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। ओमिक्रॉन और कोरोना से जुड़ी हर चीज पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस बारे में फिलहाल कुछ भी गारंटी से नहीं कहा जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here