दिल्लीः इस समय पूरा विश्व कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चिंतित है। अब तक यह भारत समेत 89 से ज्यादा देशों में अब तक फैल चुका है। नीति आयोग ने चेताया है कि अगर ब्रिटेन की तरह ही भारत में भी कोरोना फैला तो तीसरी लहर के दौरान रोजाना 14 लाख तक केसेज आ सकते हैं। आपको बता दें कि यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना के नए केसेज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, तो अमेरिका के 35 से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। ब्रिटेन में 17 दिसंबर को 92 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, जो एक दिन में मिले नए केसेज का रिकॉर्ड है।
ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना वायरस के 90,418 दैनिक मामले दर्ज किए गए। यहां पर ओमिक्रॉन के अब तक 25 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक सात लोगों की इससे मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटों में ओमीक्रोन के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
डब्ल्यूएचओ (WHO) यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 89 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है। इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को अपनी ‘एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमिक्रॉन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स’ रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए आशंका है कि ओमिक्रॉन उन स्थानों पर डेल्टा से आगे निकल जाएगा, जहां सामुदायिक स्तर पर वायरस का प्रसार अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ”16 दिसंबर 2021 तक, डब्ल्यूएचओ के सभी छह क्षेत्रों में 89 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान की गई है। जैसे-जैसे अधिक डेटा उपलब्ध होगा, ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में वर्तमान समझ विकसित होती रहेगी।” विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है। यह सामुदायिक प्रसार वाले देशों में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं।
भारत में शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नए केस सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए थे। पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इस तरह देश में अब तक ओमिक्रॉन के 143 केस दर्ज हो चुके हैं। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चल पाया है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ये देश में चिंता का कारण है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाने की बात कही है। शनिवार को देश में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नए केस सामने आए। इसमें तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले शामिल हैं। देश में लगातार तीसरे दिन ओमिक्रॉन मामलों में सबसे अधिक एक दिवसीय वृद्धि देखी गई है।
वैज्ञानिकों की ओर से ओमिक्रॉन और डेल्टा को लेकर दी गई चेतावनी ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है। मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पॉल बर्टन ने कहा है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर एक नए और ज्यादा खतरनाक सुपर वेरिएंट को बना सकते हैं। डॉ. बर्टन कहा कि आमतौर पर इंसान कोरोना के एक ही वेरिएंट से संक्रमित होता है। लेकिन कुछ खास मामलों में दो वेरिएंट एक ही वक्त पर मरीज को संक्रमित करते हैं। अगर डेल्टा और और ओमिक्रॉन दोनों एक सेल को संक्रमित करते हैं तो ये आपस में डीएनए की अदला-बदली कर सकते हैं। इन दोनों के मिलने से कोरोना का एक नया सुपर वेरिएंट बन सकता है। डॉ. बर्टन ने बताया कि दोनों वेरिएंट से यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक वेरिएंट बन सकता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…