Subscribe for notification
मनोरंजन

2022 में रिलीज होगी निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार-2, पूरी तरह अंडरवॉटर शूट की गई है 1900 करोड़ की लागत वाले यह फिल्म

मुंबईः जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार है। पूरी तरह अंडरवॉटर शूट की गई यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रुपहले पर्दे पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को 8 बार पोस्टपोन किया जा चुका है। वहीं इसके 5 पार्ट के भी रिलीज डेट रिवील की गई है। अवतार-3, 20 दिसंबर 2024, अवतार-4, 18 दिसम्बर 2026 और अवतार-5,  22 दिसम्बर 2028 में रिलीज होने वाली है।

एनिमेशन, VFX और एक्शन से भरपूर अवतार-2 अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इसे  250 मिलियन डॉलर यानी 1900 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है, जिसके साथ ये अब तक की सबसे महंगी फ्रैंचाइजी बन चुकी है।

फिल्म अवतार 2009 में रिलीज हुई थी और इसके रिलीज होने से पहले ही जेम्स कैमरून ने घोषणा की थी कि अगर पहली फिल्म कामयाब होती है तो वे इसका सीक्वल जरूर बनाएंगे। अवतार के रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद 2010 में दो सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। पहले अवतार 2 को 2014 में रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि इसके प्री-प्रोडक्शन के चलते इसे 7 साल बाद यानी 2022 में रिलीज किया जाएगा।

अवतार फिल्म 237 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने 20 हजार 368 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। अवतार से पहले ये रिकॉर्ड एवेंजर्स एंडगेम के पास था जिसने 20 हजार 332 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। अब 250 मिलियन डॉलर (1900 करोड़ रुपए) के बजट में तैयार हुई अवतार 2 से इसका भी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है।

अवतार के अपकमिंग 4 सीक्वल आने वाले हैं, जिसके हर पार्ट के लिए 250 मिलियन डॉलर (1900 करोड़) का बजट निर्धारित किया गया है। इस तरह फिल्म के 5 सीक्वल वाली इस फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1237 मिलियन डॉलर (11,300 करोड़) होता है। ये दुनिया की सबसे बड़े बजट की फ्रेंचाइजी बन चुकी है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म की मेकिंग को पागलपन बताया है। उन्होंने कहा था कि यदि अवतार का पहला पार्ट इतनी बेहतरीन कमाई नहीं करती तो कभी इस तरह की फिल्म नहीं बनाते। फिल्म की प्रोडक्शन टीम अंडरवॉटर शूट करने के खिलाफ थी। लोगों ने जेम्स से तारों के जरिए सभी सीन को बाहर शूट करके एनिमेट करके अंडरवॉटर दिखाने का सुझाव दिया था। इस तरह एक ट्रायल भी लिया गया लेकिन जेम्स संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने सभी सीन अंडरवॉटर शूट करने का फैसला किया।

अवतार 2 की शुरुआती शूटिंग मैनहैटन बीच, कैलिफोर्निया में 15 अगस्त 2017 से शुरू हुई थी। वहीं इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग न्यूजीलैंड में हुई है। पिछले तीन सालों में इसका दूसरा पार्ट पूरा और तीसरा पार्ट लगभग शूट हो चुका है।

निर्देशक जेम्स कैमरून ने हाल ही में फिल्म की कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो 2009 में नजर आए ड्रैगन गनशिप की डेक पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ एडी फाल्को के जनरल अर्डमोर की भी झलक दिख रही है।

फिल्म अवतार-2 जैक सिली और नेयतीरी के परिवार की कहानी होने वाली है जो साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। उन्हें बेघर कर पैंडोरा के अलग रीजन में भेजा जाता है, जहां उन्हें काफी खतरा होता है। जैक दुनिया के संघर्षों से पूरी तरह वंचित हैं, जिससे उनका सर्वाइव करना काफी मुश्किल है।

अवतार 2, में पहले पार्ट की तरह केट विंसलेट,सैम वर्थिंगटन, जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, विन डीजल, एडी फाल्को, क्लिफ कर्टिस अहम किरदारों में नजर आएंगे।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

8 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

9 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

10 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

11 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

12 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

21 hours ago