दिल्लीः नाम जगदीप सिंह, पेशा QuantumScape Corp के सीईओ (CEO) यामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी। जी हां यह नाम है उस भारतीय की, जो दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क को टक्कर दे रहा है। दरअसल, अमेरिकन बैटरी स्टार्टअप QuantumScape Corp. के भारतीय सीईओ जगदीप सिंह को मल्टी बिलियन डॉलर का पे पैकेज मिला है। इस पैकेज को स्टार्टअप कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने मंजूर प्रदान कर दी है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक QuantumScape Corp. की ओर से जगदीप सिंह को मिलने वाला पैकेज टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के समान है। आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर अरबपति हैं और उनकी की दौलत 255 बिलियन डॉलर है।
जगजीत के पैकेज में क्या है खास: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बैटरी स्टार्टअप QuantumScape Corp के सीईओ जगदीप सिंह को 2.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि कंपनी अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल हो। बताया ये भी जा रहा है कि कई शेयरहोल्डर्स ने इस पैकेज का विरोध किया था लेकिन मंजूरी मिल गई है।
QuantumScape एक अमेरिकी कंपनी है, जिसे Volkswagen AG और बिल गेट्स के वेंचर फंड का समर्थन प्राप्त है। इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 50 बिलियन डॉलर यानी लगभग 4 लाख करोड़ के पार है। इस साल शॉर्ट-सेलर्स द्वारा इसकी संभावनाओं पर सवाल उठाने के बाद से शेयरों में गिरावट आ रही है। इसके शेयर में 72 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…