दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के चार मरीज और मिले हैं। इसके साथ ही यहां पर ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि इनमें से एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 9 अब भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने ने चिंता जताई है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने वाले कई अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है और अब तक कुल 77 केस सामने आ चुके हैं।
इससे पहले तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बुधवार कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था। वहीं महाराष्ट्र में भी चार और लोगों में इसकी पुष्टि हुई थी। महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 32 मामले जबकि राजस्थान में 17 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुई है उनमें कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (5), तेलंगाना (3), पश्चिम बंगाल (1), आंध्र प्रदेश (1), दिल्ली (10) तथा चंडीगढ़ (1) शामिल है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में 7,974 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 343 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,76,478 हो गई है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…