Courtesy Social Media

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ओमिक्रॉन के 4 नए मामले मिले हैं, जबकि यहां दर्ज किया गया पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चला गया है। इसके साथ ही यहां पर ओमिक्रॉन के 5 मामले हो गए हैं, जबकि देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 45 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

इससे पहले महाराष्ट्र में सोमवार को कोनोना के इस वैरिएंट के दो नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं। वहीं, गुजरात के सूरत में 1 ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है।

इससे पहले रविवार को देश के 5 राज्यों में 5 नए केस मिले थे। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 ​​दिसंबर को ब्रिटेन से कोच्चि लौटा था। वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को ओमिक्रॉन के पहले और कर्नाटक में तीसरे केस की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन के नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here