दिल्लीः
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही अपनी सबसे खास एसयूवी महिंद्रा थार को 5 डोर ऑप्शन में पेश करने वाली है। जी हां, कई पॉपुलर एसयूवी से भारत में तहलका मचाने वाली देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइव डोर ऑप्शन के साथ थार को बाजार में उतारने वाली है। फिलहाल महिंद्रा थार थ्री डोर ऑप्शन में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिंद्रा पावरफुल एसयूवी के शौकीन लोगों के लिए जल्द ही 5 दरवाजों वाली थार लाएगी, जिसकी सीटिंग कैपासिटी भी ज्यादा होगी और वह मौजूदा थार से ज्यादा बड़ी और स्पैसियस होगी। फिलहाल महिंद्रा थार 3 डोर वेरिएंट्स की कीमत 12.78 लाख रुपये से लेकर 15.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
आपको बता दें कि New Mahindra Thar 5 Door एसयूवी के टेस्ट म्यूल की झलक हाल ही में दिखी है, जो ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही ज्यादा पावरफुल और मस्कुलर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग 5 डोर थार एसयूवी को 6 आकर्षक कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है, जिसे देख लोगों को इस एसयूवी से प्यार हो जाएगा। नई थार ब्लू और ग्रीन जैसे कलर में भी दिख सकती है। राइड एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इसमें हल्के स्टीयरिंग व्हील्ज और बेहतर सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेंगे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग न्यू महिंद्रा थार 5 डोर के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही रूफ माउंटेड स्पीकर्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…